Follow Us:

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 होगा आखिरी सीजन

डेस्क |

भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार अपने संन्यास की योजना का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंची सानिया मिर्जा का कहना है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुकाबले में बुधवार को सानिया मिर्जा को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है।

सानिया ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं इसे सप्ताह दर सप्ताह ले रही हूं। यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन खेल पाऊंगी, लेकिन मैं इसे पूरा खेलना चाहती हूं।’

सानिया ने कहा, मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है। आज मेरा घुटना बहुत दर्द कर रहा था। मैं यह नहीं कह रही कि इसी कारण से हम हार गए लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मुझे रिकवर होने में समय लग रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मेरे लिए रोजाना उस प्रेरणा को खोजना। अब पहले जैसी ऊर्जा नहीं है। पहले की तुलना में अब ज्यादा दिन ऐसे होते हैं, जब मेरा ऐसा करने का मन नहीं होता। मैंने हमेशा कहा है कि मैं तब तक खेलूंगी जब तक मैं उस क्षण का आनंद उठाती रहूंगी। मुझे यकीन नहीं है कि मैं अब उस प्रक्रिया का उतना आनंद ले रही हूं।’

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसमें 3 मिक्स्ड डबल्स और 3 वुमन्स डबल्स कैटेगरी में जीते हैं। उन्होंने वुमन्स डबल्स में 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन और 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले वह 2011 फ्रेंच ओपन का फाइनल खेली थीं। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में 2009 में विम्बलडन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।