टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत की शानदार शुरूआत रही। पुरुष जेवलिन थ्रो में नीरज कुमार ने टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड को पूरा कर फाइनल राउंड में जगह बना ली है। नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में क्वॉलीफिकेशन मार्क 83.50 मार्क को पार कर लिया। उन्होंने अपना यह थ्रो 86.65 मीटर पर फेंका, जो क्वॉलीफिकेशन ग्रुप A,में सबसे लंबा मार्क रहा।
इसके अलावा पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने भी कुश्ती का क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइन में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी उनकी झोली में कांस्य पदक आया है। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपकि में भारत के नाम ये तीसरा पदक हो गया है।
वहीं, आज दोपहर 3.30 पर भारतीय महिला हॉकी टीम भी अर्जेंटीना के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। पुरुष होकी टीम के सेमीफाइनल में हारने के बाद सभी देश वासियों की निगाहें अब महिला हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं। देश का हर नागरिक टीम के लिए जीत की प्रार्थना कर रहा है।