Follow Us:

T20वर्ल्ड कप फाइनल: आखिरी मुकाबले के लिए मैदान में उतरीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

डेस्क |

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू हो गया है। ये फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

केन विलियमनस की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड सुपर-12 राउंड के दौरान ग्रुप 2 का हिस्सा थी, जिसने लीग चरण में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हासिल किए। सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को हराया और खिताबी मुकाबले में पहली बार जगह बनाई। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर-12 राउंड के दौरान ग्रुप-1 के लीग चरण में 5 में से 4 मैच जीते और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांच से भरपूर मुकाबले में मात दी। अब फाइनल में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का पिछला मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जो दूसरा सेमीफाइनल मैच था। पाकिस्तान ने तब पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे जिसका ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में ही पीछा कर लिया।