इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट में दी जाने वाली ईनामी रकम का ऐलान कर दिया है। 30 मई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा। आईसीसी इस बार कुल मिलाकर 70 करोड़, 20 लाख व 40 हजार रुपये की इनामी राशि अलग-अलग विजेताओं को प्रदान केरगी। वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक खेला जाएगा। भाग ले रही सभी दस टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और 45 मैचों के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
बता दें कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को पांच करोड़, इकसठ लाख, छत्तीस हजार व आठ सौ रुपये इनाम में मिलेंगे, तो वहीं 46 दिन चलने वाली इस टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को चौदह करोड़, तीन लाख और पिचहत्तर हजार रुपये की रकम दी जाएगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि दी जा रही है।
16 जुलाई को विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ इनामी रकम के रूप में 28 करोड़, 8 लाख और बीस हजार रुपये इनाम के रूप में मिलेंगे। यह रकम इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के विजेता टीम से करीब आठ करोड़ रुपये ज्यादा है। आईपीएल के विजेता को इनाम के रूप में करीब बीस करोड़ रुपये मिले थे। लीग मैच जीतने वाली टीमों को भी अच्छी इनामी रकम मिलने जा रही है। यह पहलू निश्चित रूप से टूर्नामेंट को और ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक बनाने जा रहा है।