विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों और अनिश्चितताओं के कारण बार को रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड में होने वाले इस चैंपियन को इससे पहले जनवरी 2021 तक स्थगित किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में होना था। बैडमिंटन विश्व महासंघ यानि बीडब्ल्यूएफ के महासविच थॉमस लुंड ने बताया कि कोविड-19 स्थिति से जुड़ी पाबंदियों और जटिलताओं के कारण प्रतियोगिता की योजना बनाना असंभव है और इसलिए जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड इसकी मेजबानी नहीं हो पाएगी।
बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा कि 2021 का मेजबान पहले ही तय है। कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितताएं के अगले साल भी जारी रहने की आशंका है और ऐसे में प्रतियोगिता को स्थगित करना विकल्प नहीं था। हालांकि बैडमिंटन न्यूजीलैंड बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अब भी प्रतिबद्ध है और बीडब्ल्यूएफ ने मौजूदा टूर्नामेंट की जगह 2024 टूर्नामेंट की मेजबानी के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बीडब्ल्यूएफ परिषद 2018 में ही 2021-2022 और 2023 चैंपियनशिप के मेजबानों की घोषणा कर चुकी है जिसके कारण अगली प्रतियोगिता की मेजबानी 2024 में ही उपलब्ध थी।