Follow Us:

251 पक्षियों की आवाज़ निकालने में माहिर है ये ‘बर्ड मैन’

पीं. चंद |

'बर्डमैन' नाम से विश्व भर में अपनी पहचान बना चुके नेपाल के गौतम प्रसाद को लोग अब इसी नाम से जानते है। जी हां, आज हम आपको ऐसे शख्स से मिला रहे है जो कि 251 पक्षियों की आवाज़ निकाल कर सबको हैरान कर देते हैं। उनका यही हुनर उनको गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड तक ले गया। आज ये शौक गौतम का पेशा भी बन गया है। टीवी से प्रेरणा पाकर 8 साल तक जंगल में जाकर पक्षियों की आवाज़ों को सुना और हूबहू उनकी आवाज़ें निकालना सीख लिया।

'समाचार फर्स्ट' से खास बातचीत पर गौतम ने कहा कि वह अब स्कूल और यूनिवर्सिटी में जाकर छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा का पाठ और पक्षियों के बारे समझाते हैं। गौतम तीन अंतरराष्ट्रीय 10 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। गौतम बताते है कि उन्हें डिस्कवरी चैनल से भी काम का आफर आया है।

इसके अलावा अब उनकी दिली इच्छा है कि वह पंछियों की भाषा सीखें और पता लगाएं की वास्तव में वह आपस में क्या बात करते है। गौतम प्रसिद्ध मिक्की माऊस कार्टून में वह डोनाल्ड डक की आवाज बने रहे। कई वर्षों तक बच्चों के दिलों में डोनाल्ड डक की भूमिका निभाकर राज करते रहे, बच्चे आज भी उनकी इसी आवाज के कायल है।