Follow Us:

रोमांच और खतरों से भरे सफर का मनाली से आगाज़

समाचार फर्स्ट |

देश की अग्रणी वाहन विनिर्माण कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मारुति सुजुकी रेड डी हिमालया के 19वें संस्करण को मनाली से रवाना किया। यह दुनिया की सबसे ऊंची ऐरीना रैली है। 170 से अधिक मोटरस्पोर्ट्स प्रेमी और 110 टीमों ने इस रैली में भाग लिया हैं।

इस रैली का समापन लेह में 14 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। यह रैली 17,500 फीट की अत्यधिक ऊंचाई पर हो रही है जहां तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्यिस नीचे तक जा सकता है। यह रैली काज़ा, सार्चू, पैंग, लेह, कारगिल और पेन्सी ला से होकर गुजरेगी।

इस मौके पर मारुति सुज़ूकी इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष-मार्केटिंग संजीव हांडा ने कहा कि जोश और चुनौतियां देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए हमने बहुत धूमधाम के साथ एक और जोशीले सफर को रवाना किया है। दुनिया की 10 सबसे मुश्किल रैलियों में यह रैली गिनी जाती है। 1999 में यह छोटी सी रैली केवल 19 टीमों के साथ शुरु हुई थी, इस बार इसमें 110 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 170 से ज्यादा प्रतियोगी शामिल हैं।