Follow Us:

कोरोना वायरस की दहश़त से हिमाचल में गिरे चिकन और अंडे के भाव

नवनीत बत्ता |

देश-प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर काफ़ी डर का माहौल है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास आदि ख़ाने पर भी परहेज़ करने की बात कही गई है, जिसके चलते बाज़ार में पिछले कुछ दिनों में चिकन, मटन और अंडे के दामों में कमी देखी गई।

ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की दहश़त के चलते चिकन और मटन की क़ीमतों में 30 से 40 रुपये तक की कमी आ गई है। जो थोक के दुकानदार पहले ज्यादा तादाद में माल लिया करते थे उसमें भी कमी देखने को मिल रही है। दुकानदारों की माने तो कस्टमर ज्यादा न होने के चलते उनका माल पहले के मुकाबले कम लग रहा है। वहीं, अंडे की क़ीमतों में काफी उछाल था जो अब एक दम से नीचे आ चुका है। इसी के साथ बाज़ार से इन दिनो मास्क और सैनिटाइज़र में ग़ायब होते दिखाई दे रहे हैं।