कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने शुक्रवार को सब्जी मंडी कांगडा (गुप्त गंगा) का दौरा किया। कृषि मंत्री ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और मंडी के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने मांग उठाई की ये सब्जी मंडी 1980 से चल रही है, लेकिन अभी भी ये मंडी कई सुविधाओं से वंचित रह रही है।
मांग करते हुए लोगों ने कहा कि कांगडा सब्जी मंडी में जल्द कॉल्ड स्टोर बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सब्जी मंडी में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा और शौचाल्यों की सुविधा मुहैया करवाने को भी कहा। इस पर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ये लोगों की सुविधाएं पूरी की जाएंगी औऱ फलों तथा सब्जियों के सड़ने होने वाले नुकसान से निजात मिल जाएगी।