<p>सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई तरह के चैलेंज देखें होंगे। लेकिन इन दिन सोशल मीडिया पर एक शानदारी चैलेंज खूब जंग छेड़ रखी है। फेसबुक हो या ट्वीटर हर जगह इस चैलेंज चर्चे औऱ धूम देखने को मिल रही है। यहां तक अब तो सोशल मीडिया के कई खुराफ़ती पेज इनको लेकर MeMe भी बनाना शुरू हो गए हैं। तो इस चैलेंज का नाम है #coupleChallenge</p>
<p>फेसबुक और ट्वीटर से शुरू हुए #coupleChallenge को ज्यादातर लोग अपनी कपल फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं। आलम ये है कि कोई भी कपल अब इस चैलेंज को मिस नहीं करना चाहता। लड़कियां तो लड़कियां लेकिन अब तो लड़के भी इस चैलेंज का खूब मज़ा ले रहे हैं। फेसबुक पर लगभग डेढ़ मीलियन तक ट्राय हो चुके हैं। हालांकि इससे परेशान सिंगल लोगों में मायूसी थी लेकिन अब वे भी दूर हो गयी है। सिंगल लोगों के लिए #singleChallenge सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं औऱ अब इस एक तरह से मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7111).jpeg” style=”height:405px; width:540px” /></p>
<p>सिंगल लोग फेसबुक पर इस चैलेंज की कंपेरिजन कपल चैलेंज से कर रहे हैं औऱ सिंगल चैलेंज के ट्राय इट एक दूसरे से ज्यादा करना चाहते हैं। हालांकि ये कोई आधिकारिक कॉप्टीशन तो नहीं है लेकिन लोगों ने अपने-अपने चैलेंज के अनुसार ये धारणा बना ली है। इसके साथ कपल और सिंगल चैलेंज के ट्रेंडिंग होने के बाद हर तरह की चैलेंज सामने आ रहे हैं। यानी आप सोशल मीडिया ख़ासकर फेसबुक पर किसी भी चीज के आगे '#' लगाकर नाम लिखे और आख़िर में चैलेंज लिखें तो ये चैलेंज शुरू हो जाएगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7117).jpeg” style=”height:720px; width:1280px” /></p>
<p>फेवरेट लीडर चैलेंज, ब्लड डोनेट चैलेंज जैसे कई चैलेंज अब सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे हैं। लोग अपने प्रोफेशन के हिसाब के हिसाब से भी इसे शेयर कर रहे हैं। अभी तक सब नया नया है तो लोग इसका खूब मजा ले रहे हैं। लेकिन कुछ एक लोगों की मानें तो वे सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग इस चैलेंज से खासे परेशान भी हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक़्त ही चैलेंज की बाढ़ आने लगती है। टाइमपास के लिए इंसान कुछ समय सोशल मीडिया पर रहना भी चाहे तो ये चैलेंज ही चैलेंज उनके वॉल पर शो हो रहे हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7113).jpeg” style=”height:100px; width:802px” /></p>
<p>सोशल मीडिया पर अक्सर पर्सनॉलिटी चैलेंज जैसे कई तरह के चैलेंज और कैंपेन चलते रहते हैं। इन चैलेंजिस में कई लोग हिस्सा लेते हैं और खूब मज़ा भी लेते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसा चेंज फन औऱ यूजर्स के दिलचस्पी के लिए लाया जाता है। हालांकि ये किसी विशेष का चैलेंज है या आम चैलेंजिस की तरह इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसी चीज़ों का मज़ा लें, लेकिन ठगी का शिक़ार होने से बचें।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7112).jpeg” style=”height:1013px; width:1080px” /></p>
<p> </p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…