Follow Us:

चामुंडा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं को बताए थैरेपी के महत्व

DESK |

चामुंडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं नर्सिंग कॉल्लेज मौहल के 40 छात्राओं नें साम्फिया फाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र का दौरा किया।  इस दौरान छात्राओं ने थैरेपी सेवाओं की बारीकियों को जाना |

बीजू हिमदल (कार्यक्रम प्रबंधक) नें छात्राओं को केंद्र में दी जाने बाली जाने बाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी तथा सभी थैरेपी सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया जिसमें फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, एवं स्पेशल एजुकेशन शामिल हैं.

उन्होंने छात्राओं को साम्फिया फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए चलाए जा रहे थैरेपी ऑन व्हील्स एवं समावेशी कार्यक्रम की भी जानकारी दी | साथ ही उन्होंने चामुंडा कॉल्लेज के प्रबंधन एवं स्टाफ़ सदस्यों का केंद्र को इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए चिन्हित करने के लिए आभार जताया |

पवना,उप प्रधानाचार्य,चामुंडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं नर्सिंग कॉल्लेज नें जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आश केंद्र में लाया गया था जहाँ छात्राओं नें दिव्यान्गता के क्षेत्र में दी जाने बाली सेवाओं को बारीकी से जाना उन्होंने कहा कि आगे भी कॉल्लेज कि छात्राओं को इस केंद्र में निरंतर लाया जाएगा ताकि दिव्यान्गता के विषय में भी छात्राओं का ज्ञान बढे़।