हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को संसद में हिमाचल छोकरा क्या कहा, तब से मानो हिमाचल के छोकरे सब के सब एक तरह से जाग गए हैं। ये वाक्या हिमाचल के हर युवा के दिल में घर कर गया है औऱ युवा इस ट्रेंड को खूब अपना भी रहे हैं। फ़िर चाहेत सोशल मीडिया हो या कपड़े… हर तरह से ख़ासकर युवकों के ये वाक्या पसंद आ रहा है और लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसका इस्तेमाल तो पहले सोशल मीडिया पर ही देखने को मिल रहा था लेकिन अब कपड़ों में भी इसका ट्रेंड आ गया है। इसकी टी शर्ट काफी वायरल हो रही हैं और कुछ युवक इस खरीद के अपनी फोटोज़ भी शेयर कर रहे हैं। आख़िर ये ट्रेंड हिमाचल में क्यों ने उभरे… आख़िरकार हिमाचल नहीं हिमाचलियों से जुड़ा ये वाक्या है जिसका उपयोग कांग्रेस के नेता ने अनुराग ठाकुर के लिए संसद में किया था। । यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनाली में अनुराग ठाकुर को हिमाचल को छोकरो कर संबोधित किया।