पूर्वोत्तर भारत को दिल्ली, पंजाब और हिमाचल से जोड़ने वाली कालका मेल में जुगाड़ तंत्र का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि सीट न मिलने पर युवक ने एक चादर के सहारे अपनी पर्सनल सीट बनाई है।
हैरानी की बात तो ये है कि जब आप इस फोटो को ध्यान से देखते हैं तो ये जोख़िम भरा नज़र आने लगता है। क्योंकि, जिस तरह युवक ने इसे दोनों सिरों से बांध रखा है और उसपर खुद को टिका रखा है, उसे देखने से ही ग़िरने का अहसास होने लगता है। युवक की इस जुगाड़तंत्र की फोटो की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है और कई अजीबो-ग़रीब कमेंट्स भी मिल रहे है।
वहीं, इस ट्रेन की बात करें तो ये ट्रेन हावड़ा से कालका के बीच रोजाना चलती है। ट्रेन में साल भर भीड़ होती है। यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिये महीनों इंतजार करना पड़ता है। जब टिकट कंफर्म न हो और सीट न मिले तो 30 घंटे से ज्यादा की यात्रा में ऐसे जुगाड़ जायज़ हैं। लेकिन, इन सब के बावजूद भी सरकार रेल सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रही है।