पुलमावा में हुए आतंकी हमले के बाद से पंजाब के कैबिनेट मंत्री औऱ जाने माने चेहरे नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सुर्खियों में है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी काफ़ी चर्चा चल रही है।
ये सारा वाक्या सिद्धू के पुलवामा हमले को लेकर दिये गए बयान पर हो रहा है। सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद बयान जारी किया था कि 'इन आतंकियों का कोई मज़हब और देश नहीं होता। बातचीत से समस्या का हल निकलना चाहिए।' उनके इस बयान के बाद से लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया और कपिल शर्मा के फैन्स ने सिद्धू को शो से हटाने की बात की। इसके बाद से कपिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उन्हें हटाने की बात सामने आ रही है।
सिद्धू के इस बयान को उनके पाकिस्तान टूअर से भी जोड़कर देखा जा रहा था, जिसके बाद लोगों ने नफ़रत की आग में सिद्धू के खिलाफ कुछ भी बोलने से गुरेज नहीं किया। अब सिद्धू ने एक बार फिर बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'देश पहले है, जबकि दोस्ती बाद में है।'