Follow Us:

‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर कमाई करने वालों के लिए क्या सही केजरीवाल का सुझाव?

मनीष कौल |

कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादत्ती पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में है। आए दिन लोग इस शानदार फिल्म का हर ओर जिक्र करते नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि सरकारें भी अपने अपने हिसाब से इस फिल्म के नाम पर अपना सहानुभूति बटोर रही हैं। लेकिन दर्द भरी दास्तां पर बनी फिल्म को देखने के बाद कुछ बुद्धिजीवीयों के मन में सवाल सिर्फ यही उठ रहा है कि क्या करोड़ों की कमाई कर चुकी इस फिल्म से कुछ हिस्सा या कोई फायदा कश्मीरी पंडितों को भी मिलेगा? या फिर सिर्फ पंडितों के साथ हुई क्रूरता को फिल्म के माध्यम से दिखाकर कुछ एक लोग जागरूकता के नाम पर वाहवाही और कमाई कर रहे हैं?

इस सवाल ने उस वक़्त और भी तूल पकड़ ली जब दिल्ली की विधानसभा में इस सवाल की गूंज पहुंची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को लेकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोडों रुपये कमा रहे हैं और बीजेपी के नेता ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पोस्टर लगा रहे हैं। बीजेपी वाले फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को यू-ट्यूब पर डाल दो, सारी फिल्म फ्री हो जाएगी। लोग इसे आसानी से देख सकेंगे।

केजरीवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया अखबारों पर सवाल उठने लगे कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री सही कह रहे हैं या नहीं…?? क्या इस मूवी को यूट्यूब पर डालना चाहिए? अगर गौर करें तो आज के जमाने में हर कोई यूट्यूब चलाना जानता है। ऐसे में अगर आपको बिना किसी हिडन एजेंडा के जनता को उस घटनाक्रम के बारे में जागरूक करना है तो यूट्यूब से अच्छा प्लैटफॉर्म वाकेई में नहीं मिलेगा। यहां तक कि यूट्यूब में न तो टैक्स वैक्स लगेगा और न ही टैक्स फ्री के नाम पर कोई वाहवाही लूट पाएगा।

इतना जरूर है कि फिल्म के यूट्यूब में डालने से सिनेमा घरों पर हल्की मार जरूर पड़ेगी, लेकिन ये मार अगली किसी फिल्म से पूरी भी हो सकती है। लेकिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाकर असली कमाई और वाहवाही कौन कर रहा है या सबको मालूम है। पर आखिर में सवाल सिर्फ यही है कि फिल्म की करोड़ों कमाई से क्या कश्मीरी पंडितों को कुछ हिस्सा या फायदा मिलेगा? इसी सवाल के बीच फिल्म के निदेशक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है…

डायरेक्टर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

फिल्म के डायरेक्टर भी इस वीडियो को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि शायद आपको खुद भी हंसी जा जाएगा। मीडिया से लेकर अख़बारों तक में दावा है कि ये फिल्म 200 के पार होने को है… लेकिन निर्देशक साहब इस कमाई वाले बयान पर हिचकिचाते हुए जवाब देते नज़र आए। देखें वीडियो…

फिल्म को शानदार तरीके से फिल्माया

इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को किस तरह मजबूर किया गया इसके बारे में सब काफी सही तरीके से बताया गया है। कहा जाता है कि कश्मीरी पंडितों ने आज तक कभी हिंसा का रास्ता नहीं चुना, जिसके चलते आज देश की जनता उनके लिए खड़ी हो रही है। फिल्म में कुछ एक मिसिंग चीज़ें हैं लेकिन शायद जिस फोकस के आधार पर इस मूवी को बनाया गया और पंडितों के दर्द को दिखाया गया है वे काफी सही फिल्माया है। इसमें कोई दो राय नहीं फिल्म अच्छी हैं और घटनाएं सची हैं। लेकिन ऊपर हमारा सवाल सिर्फ इस फिल्म के नाम पर और जागरूक के नाम पर बाकी जनता से कमाई करने पर था।

क्या केजरीवाल के बयान को ग़लत तरीके से लिया?

केजरीवाल के बयान के बाद कुछ एक एक्टर से लेकर कई भाजपाई इस बयान से काफी गुस्सा गए। यहां तक केजरीवाल के इस बयान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन केजरीवाल का ये बयान फिल्म को टैक्स फ्री के नाम पर भाजपा सरकार की वाहवाही लूटने का निशाना ही नहीं, बल्कि सिनेमाघरों से कमाई करने वालों के लिए भी मालूम पड़ता है।

क्या राजनीतिक दल कर रहा प्रचार?

इस फिल्म पर आप शुरुआती पारी से गौर करें तो इस फिल्म की प्रमोशन का विवाद कपिल शर्मा शो से शुरू हुआ। कपिल शर्मा शो में फिल्म को प्रोमोट की हरी झंडी नहीं मिली उसके बाद ये फिल्म खुद ब खुद सोशल मीडिया औऱ मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आ गई। उसके बाद फिल्म का राजनीतिक तौर पर देखा जाने लगा और भाजपा समर्थित राज्य सरकारों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाने लगा। साफ शब्दों में कहें तो फिल्म का प्रचार करने में कुछ हद एक राजनीतिक दल ने भी किया है।

फिल्म ने पार की 200 करोड़ रुपये की कमाई

कोरोना महामारी के बाद आई अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने पहले ही 200 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार आगे बढ़ रही है। यह फिल्म महामारी के दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़ , शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ , बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए।

NOTE: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कमाई के सवाल को लेकर बनाई गई है।