साल 2021 में बाजार में हमें कई मल्टीबैगर पेनी स्टॉक देखने को मिले हैं। कोविड -19 की दूसरी लहर के बाद बाजार में आए उछाल के दौर में कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए हैं और उन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अदार पुनावाला की पुणे स्थित एनबीएफसी कंपनी Poonawalla Fincorp भारतीय सेक्रेडरी मार्केट में लिस्टेड एक ऐसा स्टॉक रहा है जिसने 20 महीने की छोटी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Poonawalla Fincorp का शेयर 5 जून 2022 को एनएसई पर 16.40 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 4 फरवरी 2022 को एनएसई पर यह 264.80 रुपये पर बंद हुआ है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ 20 महीने की अवधि में इस एनबीएफसी के शेयर में 1700 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Poonawalla Fincorp शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 1 महीने में 228.40 रुपये से बढ़कर 264.80 रुपये के स्तर पर पहुंचा है। इस दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इस एनबीएफसी स्टॉक ने 60 फीसदी की तेजी दिखाई। इस साल अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 220.75 रुपये से बढ़कर 264.80 रुपये के भाव पर आ गया है यानी 2022 में अब तक इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 60 रुपये से बढ़कर 264.80 रुपये पर आ गया है। इस दौरान इसने 350 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 5 जुन 2020 से 4 फरवरी 2022 के बीच यह स्टॉक 14.60 रुपये से बढ़कर 264.80 रुपये पर आ गया है। इस 20 महीने के अवधि में इस स्टॉक में 18 गुने की तेजी आई है।
अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.16 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 1.60 लाख रुपये मिल रहे होते जबकि किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये पर उसे 4.50 लाख रुपये मिल रहे होते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 20 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 14.60 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 18 लाख रुपये मिल रहे होते।