Follow Us:

‘RRR’ ने दुनिया भर में बनाया नाम, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में शामिल

डेस्क |

देश प्रदेश में इन दिनो द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस फिल्म की चर्चाओं की बीच निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिए हैं। फिल्म ने जहां 3 दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है वहीं ये फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में भी शुमार हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर आर आर ने दुनिया भर में अब तक 494 करोड़ की कमाई कर 10 स्थान हासिल कर लिया है। इसके बरक्स निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा भी पूरी दुनिया में होती रही है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2022 की टॉप 10 लिस्ट में भले ये शुमार न हो पाई हो पर 288 करोड़ की कमाई के साथ इसका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 12वें स्थान पर होना भी मायने रखता है।

ये हैं फिल्म के स्टार एक्टर…

इस फिल्म में स्टार एक्टर्स की बात की जाए तो इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और रामचऱण स्टारर मुख्य हैं। भले ही एस एस राजामौली की ये फिल्म उनकी अपनी ही पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आगे न निकल पाई हो लेकिन, इस फिल्म ने कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस खींचा है, उससे ये तो तय हो गया है कि दर्शकों ने सिनेमाघरों में देखे जाने लायक फिल्मों को सिनेमाघरों में ही देखने का मन फिर से बना लिया। ये देखें देश के आंकड़े…

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)

पहला 130-  (तेलुगू: 100.13, हिंदी: 20.07, तमिल: 6.5, मलयालम, 3.1, कन्नड़: 0.2)
दूसरा 86.7-  (तेलुगू: 52.65, हिंदी: 23.75, तमिल: 7.5, मलयालम, 2.5, कन्नड़: 0.3)
तीसरा 100.3 – (तेलुगू: 56.70, हिंदी: 31.50, तमिल: 8.5, मलयालम, 3.3, कन्नड़: 0.3)