Follow Us:

रिलीज से पहले अक्षय की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर ग्रहण! दो देशों में लगा बैन

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है।

डेस्क |

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है। फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी, जिन्होंने घोर के बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे गौरवशाली हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और साहस पर आधारित एक फिल्म को कुवैत और ओमान जैसे कुछ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म की रिलीज से पहले यह स्टैंड लिया है।”

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में संयोगिता की भूमिका निभाने वाली मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, मानुषी साल 2017 में मिस वर्ल्ड बन चुकी हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।