<p>इंडिया का पहला सुपरहीरो शक्तिमान पर एक फिल्म बनने जा रही है। शक्तिमान 90 के दशक में इस शो ने बच्चों के बीच ऐसी पैठ जमा ली थी कि हर कोई इस सीरियल का दीवाना बन गया था। लॉकडाउन के समय जब शक्तिमान को फिर शुरू किया गया, दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिला। इसी को देखते हुए मेकर्स अब कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं।</p>
<p>शक्तिमान को दोबारा लाने की अटकलें तो लंबे समय से चल रही हैं। खुद मुकेश खन्ना ने भी बताया है कि वे इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो फैन्स को काफी उत्साहित कर सकती है। बताया जा रहा है कि शक्तिमान पर अब फिल्म बनाई जाएगी। जैसे अवेंजर्स को अलग-अलग पार्ट में रिलीज किया जाता है, कुछ उसी अंदाज में शक्तिमान को भी बनाने की तैयारी है। चर्चा ये है कि इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा और शक्तिमान के शुरुआत से लेकर अंत के सफर को दिखाया जाएगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7252).jpeg” style=”height:78px; width:640px” /></p>
<p>इस बारे में मेकर्स का कहना है कि ये कृष और रावन से भी बड़ी फिल्म होगी। शक्तिमान को सबसे बड़ा सुपरहीरो बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट भी बड़ा होगा और इसे रिलीज भी बड़े लेवल पर किया जाएगा। इस बारे में मुकेश खन्ना कहते हैं- ये किसी सपने से कम नहीं है। इस फिल्म के लिए हम किसी बड़े चेहरे की तलाश कर रहे हैं। जब तक वो फाइनल नहीं हो जाता, हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं करेंगे।</p>
<p>वैसे खबरों के मुताबिक शक्तिमान फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म को बच्चों के इर्द-गिर्द रखा जाएगा और अच्छाई की बुराई पर जीत होती है वाली थीम ही बरकरार रहेगी। स्टार कास्ट की बात करें तो ये अभी तक साफ नहीं है कि मुकेश खन्ना इस फिल्म में शक्तिमान का किरदार निभाएंगे या नहीं</p>
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…