टॉम हॉलैंड की अभिनय में स्पाइडरमैन सीरीज की तीसरी ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स आफिस पर धूम मचाना शुरु कर दिया है। इस विदेशी पिक्चर ने करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही कर ली है।
जंहा एक तरफ भारतिय फिल्मों में सिर्फ रोहित सेट्टी निर्देशित और अक्षय कुमार अभिनीत ‘सुर्यवंशी’ ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है, उम्मीद ये लगाई जा रही है की इस साल ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ऐसा करने वाली दूसरी पिक्चर हो सकती है। वहीं अगर विश्व बाजार की बात की जाए तो 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस पिक्चर के 150 मिलियन डॉलर का पहले विकेंड पर ही बिजनेस करने की उम्मीद हऐ।
गोरतलब ये है की एक के बाद एक हिंदी फिल्में दर्शकों को सिनेमा हॉल में वापस लाने में नाकामयाब रही हैं। बड़े सितारों की फिल्मों ने भी ओनी–पोनी कमाई की है। जॉन अबर्हम, सैफ अली खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे सितारों की पिक्चरें 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में असफल रही हैं। वहीं विज्युल इफैक्ट और रोमांचक कथा के लिए जाने-जाने वाली स्पाइडरमैन सीरीज ने सिनेमाघर मालिकों के चेहरे पर फिर मुस्कान ला दी है।