Follow Us:

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ सोशल प्लेटफॉर्म पर हुई लीक, 3 भाषाओं में हुई थी रीलीज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' सोशल प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। ये फिल्‍म पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक हो गई है। मेकर्स ने इस फिल्‍म को कई भाषाओं में रिलीज किया था, जिसके पाइरेटेड वर्जन लीक किए गए हैं।

ट्रेलर की रिलीज के साथ ही इस फिल्म की रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा था। ऐसे में विवादों के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में ऑनलाइन लीक होने के कारण भी फिल्म की कमाई पर बुरा असर देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कई बॉलीवुड फिल्मों को लीक किया जा चुका है। पिछले दिनों इस वेबसाइट को बैन कर दिया गया था मगर इसके नाम से दूसरे डोमेन हैं जो फिल्‍मों को लीक करने का काम कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशासित की जाने वाली इस वेबसाइट ने फिल्‍म को 3 भाषाओं में अपलोड की थी। बता दें कि यह वेबसाइट फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिए फेमस है।