उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को लाहौल उपमंडल के घटनास्थल तेलिंग नाला और पागल नाला के बीच फंसे हुए 140 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है |
उन्होंने बताया कि बचाव दल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन,पुलिस अग्निशमन विभाग, और स्थानीय लोगों के बचाव टीम द्वारा तेलिंग नाला से पागल नाला के बीच से 140 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है | 100 लोगों को बचाव दल द्वारा सिस्सू लाया गया और उन्हें जिला प्रशासन स्थानीय महिला मंडल अन्य स्थानीय संगठनों द्वारा सिस्सू में होमस्टे व होटलों में ठहराया गया है उन्हें भोजन व आश्रय प्रदान किया गया है |
40 अन्य व्यक्तियों जो कि ज्यादातर ट्रक ड्राइवर हैं ढाबा मालिकों के परिचित लोग हैं इन लोगों ने उसी स्थान पर रहने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें वहां भोजन व रहने की उचित व्यवस्था मुहैया हुई है |
उपायुक्त ने बताया कि राहत व बचाव दल को इन लोगों को इन स्थलों से सिस्सू लाने के भी निर्देश दिए गए हैं |अपर तेलिंग लिंक रोड से 40 लोग पैदल ही एटीआर नॉर्थ पोर्टल की ओर सुरक्षित स्थानों की ओर भेजे गए | पुलिस द्वारा मौके पर इन सभी लोगों के विवरण जुटाए जा रहे हैं |