➤ ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, बाहंग में घर-दुकानों पर खतरा
➤ सोलंगनाला में मलबा गिरा, अटल टनल की ओर वाहनों की आवाजाही रोकी
➤ SDM की अपील, लोग न जाएं नदी-नालों के पास, रखें सावधानी
हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र में हो रही तेज बारिश ने खतरे की स्थिति पैदा कर दी है। बारिश के चलते ब्यास नदी और उसकी सहायक नालों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे मनाली के बाहंग क्षेत्र में नदी किनारे बसे घरों और दुकानों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
ब्यास नदी का पानी रौद्र रूप लेता जा रहा है। अगर यह स्थिति बनी रही, तो घरों-दुकानों में पानी घुसने का खतरा है। बाहंग क्षेत्र के निवासी चिंतित हैं और मौसम विभाग ने कुल्लू जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी कर रखा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDM मनाली रमण कुमार ने आम जनता से नदी-नालों के किनारे न जाने, बच्चों का विशेष ध्यान रखने, और मछली पकड़ने जैसे जोखिमभरे कामों से बचने की अपील की है। बता दें कि जून के अंत में भी भारी बारिश से बाहंग में 5 दुकानें बह गई थीं, और घरों को खाली कराना पड़ा था।
इसी के साथ, सोलंगनाला क्षेत्र से होकर अटल टनल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्नो गैलरी के पास भारी मलबा आ गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही सोलंगनाला में ही रोक दी गई है। DSP मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी कि सड़क से मलबा हटाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही बहाल की जाएगी।
आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को रोहतांग मार्ग से होकर लाहौल स्पीति भेजा जा रहा है ताकि राहत व सहायता में कोई रुकावट न आए। स्थानीय प्रशासन पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और जनता से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।



