Follow Us:

HPPSC: पर्यावरण अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की लिखित परीक्षा का शैड्यूल जारी, पढ़ें

  • HPPSC जून-जुलाई 2025 में करेगा विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षाएं

  • पर्यावरण अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित पदों की तिथियां घोषित

  • लोक सेवा आयोग ने जारी की संभावित परीक्षा तिथि, आधिकारिक अधिसूचना में किया उल्लेख


HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं जून और जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी। आयोग की सचिव निवेदिता नेगी, IAS द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के अनुसार, यह कार्यक्रम अभी संभावित (Tentative) है और परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के लिए नजर बनाए रखने को कहा गया है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पर्यावरण अधिकारी पद के लिए परीक्षा 05 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल (Class-III, Non-Gazetted) पद की परीक्षा 15 जून 2025 को प्रस्तावित है। आयोग के अपने कार्यालय (HPPSC, निगम विहार शिमला) में नियुक्त होने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Group-C) पद के लिए परीक्षा 22 जून 2025 को होगी।

इसके अतिरिक्त, गृह विभाग (प्रॉसिक्यूशन विंग) के अंतर्गत असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की परीक्षा 05 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी (Agriculture Development Officer) पद के लिए लिखित परीक्षा 06 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है।

आयोग ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे नियमित रूप से HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधी अन्य सूचनाएं समय रहते डाउनलोड करें। परीक्षाओं की पुष्टि और अंतिम तारीखों के लिए आयोग अलग से सूचना जारी करेगा।