Baba Balak Nath Temple: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी मामले की जांच के पहले दिन ही नीलामी करने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जूनियर असिस्टेंट को निलंबित कर ट्रस्ट की पाठशाला में अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी द्वारा की जा रही है, जिन्होंने मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में करीब तीन घंटे तक रिकार्ड की छानबीन की।
जांच में पाया गया कि बकरों की नीलामी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई थी, और डीवीआर फुटेज को भी साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी ने उच्च न्यायालय के आदेश की अनदेखी कर नीलामी की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही बकरों को बेच दिया, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उपायुक्त ने आगे बताया कि एसडीएम को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, और प्रारंभिक जांच में संलिप्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस नीलामी में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि मंदिर में बकरों की नीलामी को लेकर जनता से प्राप्त शिकायतों पर जांच की जा रही है और इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना का पहलू भी ध्यान में है।