Follow Us:

किरकिरी के बाद कंगना अब पहुंचीं आपदा क्षेत्र, बोलीं – हम पहले से मैदान में थे


➤ मंडी आपदा के बाद ट्रोल हुईं सांसद कंगना रनौत पहुंचीं आपदा क्षेत्र
➤ कंगना ने सराज, नाचन में नुकसान का किया जायजा
➤ ट्रोलिंग पर बोलीं – हम पहले भी यहां थे, विपक्ष की बातें हैं



हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी गैरमौजूदगी को लेकर उठे सवालों, ट्रोलिंग और कांग्रेस नेताओं डिप्‍टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोनिवि मंत्री विक्रमादित्‍य  के दौरे के बाद  शनिवार देर शाम मंडी पहुंची और रविवार सुबह आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है।

रविवार को कंगना रनौत ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ नाचन विधानसभा के चैलचौक क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि सराज, करसोग और नाचन विधानसभा क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सराज में जानमाल की हानि सबसे ज्यादा है, जहां बादल फटने से कई जगह पानी भर गया और कनेक्टिविटी पूरी तरह खत्म हो गई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है।
कंगना रनौत ने कहा, “कनेक्टिविटी का इश्यू था, अब रोड रिस्टोर कर दिया गया है। प्रशासन और सरकार पूरी नजर बनाए हुए हैं।”
ट्रोलिंग पर तंज भरे लहजे में कंगना बोलीं – “2-3 दिन पहले भी हम किन्नौर और लाहौल स्पीति में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां 150-200 करोड़ के प्रोजेक्ट दिए थे। हम वहीं थे। ये विपक्ष की बातें हैं।
दरअसल, बीते तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की गैरमौजूदगी को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे थे, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में अब तक 16 लोगों की मौत और 34 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है।
कंगना रनौत ने कहा कि वह अगले कुछ दिन मंडी में ही रहकर प्रभावित परिवारों से मिलेंगी और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद दी जाएगी और राहत कार्यों को तेज किया जाएगा। बता दें कि पूर्व सीएम जयराम के गृहक्षेत्र सराज में भारी तबाही हुई है।