Follow Us:

नाहन: बिजली बोर्ड ने शुरू की KYC अपडेट मुहिम, 31 अक्तूबर अंतिम तिथि

|

Electricity Subsidy KYC Update: सरकार के आदेशों के तहत नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली बोर्ड ने KYC अपडेट करने की मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी मिलती रहे। बिजली बोर्ड के कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की KYC अपडेट कर रहे हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की जानकारी ली जा रही है।

बिजली बोर्ड नाहन के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा 31 अक्तूबर KYC अपडेट करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि यदि किसी के घर पर बोर्ड के कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं, तो वे बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली का बिल लेकर KYC अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि KYC अपडेट नहीं की जाती है, तो उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी नहीं दी जाएगी।

महेश चौधरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी KYC अपडेट करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी का लाभ उठाएं।