Follow Us:

शिमला में चलती कार पर गिरा मलबा, हादसे में एक की मौत दो घायल

➤ शिमला के सुन्नी में चलती कार पर गिरा मलबा, गाड़ी खाई में गिरी
➤ हादसे में एक की मौत, दो घायल IGMC शिमला में उपचाराधीन
➤ मृतक की पहचान लेखराज के रूप में, हादसे के वक्त तीन लोग थे सवार



हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर प्रदेश में लगातार हो रही भूस्खलन घटनाओं की भयावहता को उजागर कर दिया। सुन्नी तहसील के दारगी के पास एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर पड़ा, जिससे गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी

घटना रविवार सुबह करीब 10:40 बजे की है जब विकास (उम्र 43) अपने दो साथियों लेखराज (उम्र 37) और नीतीश के साथ जमू गांव से चनोग की ओर जा रहा था। जैसे ही कार दाड़गी के समीप पहुंची, अचानक हुए लैंडस्लाइड में भारी पत्थर कार पर गिरे और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

हादसे में लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास और नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से IGMC शिमला रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

मृतक लेखराज की एक फाइल फोटो भी सामने आई है, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया था, जिससे घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।

गौरतलब है कि शनिवार को भी शिमला के कुमारसैन में एक जेसीबी ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हुई थी जब सड़क बहाली के दौरान पहाड़ी से मलबा गिरने से वह मशीन समेत खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान मंडी निवासी दिनेश के रूप में हुई थी।

लगातार हो रही ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान यात्रा करना कितना खतरनाक हो सकता है, और सड़क किनारे चल रहे निर्माण और कटिंग कार्यों की सावधानीपूर्वक निगरानी अब समय की मांग है।