➤ मकर राशि में शुक्र का प्रवेश कई राशियों के लिए बनेगा सौभाग्य का कारण
➤ नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन में दिखेंगे सकारात्मक परिवर्तन
➤ 13 जनवरी 2026 से इन राशियों की किस्मत ले सकती है नया मोड़
शुक्र गोचर 2026 को ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। 13 जनवरी 2026, सुबह 03:40 बजे, धन-वैभव और सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। यह नववर्ष का पहला प्रमुख गोचर होगा, जिसका असर कई राशियों के जीवन पर गहराई से देखने को मिलेगा।
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, शनि की राशि मकर में शुक्र का प्रवेश कुछ राशियों के लिए भाग्योदय, करियर ग्रोथ, आर्थिक मजबूती और रिश्तों में स्थिरता लेकर आ सकता है।
♉ वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद शुभ संकेत दे रहा है। शुक्र का नवम भाव में प्रवेश भाग्य का पूरा सहयोग दिला सकता है।
धन लाभ, व्यापार विस्तार, नए आय स्रोत और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा और आपकी मेहनत की सराहना होगी। यह समय करियर में बड़ी छलांग का हो सकता है।
♋ कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का सातवें भाव में गोचर रिश्तों और करियर दोनों के लिए अनुकूल रहेगा।
लंबे समय से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानियों में राहत, कर्ज से मुक्ति और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि के संकेत हैं। नौकरीपेशा लोगों को पद-उन्नति मिल सकती है, वहीं रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे।
♓ मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र का ग्यारहवें भाव में प्रवेश आय में वृद्धि और नेटवर्किंग से लाभ दिला सकता है।
साझेदारी के कामों में सफलता, बैंक बैलेंस में इजाफा, और देश-विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट मिलने की प्रबल संभावना है। नया बिजनेस शुरू करने या निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल माना जा रहा है।



