➤ श्याम भगत नेगी हो सकते हैं हिमाचल के नए डीजीपी
➤ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद गृह विभाग में दी ज्वाइनिंग
➤ वरिष्ठता में सबसे ऊपर, 8 महीने तक संभाल सकते हैं पुलिस कमान
हिमाचल प्रदेश सरकार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। 1990 बैच के अधिकारी श्याम भगत नेगी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं और उन्होंने गृह विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। वर्तमान में वह दिल्ली के कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। वे हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं और उनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा।
उधर, पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी (विजिलेंस) अशोक तिवारी को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, सरकार श्याम भगत नेगी को पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। मई में सरकार द्वारा तैयार डीजीपी पैनल में नेगी का नाम वरिष्ठता के आधार पर सबसे ऊपर है। इस पैनल में अशोक तिवारी और राकेश अग्रवाल भी शामिल थे।
नेगी का हिमाचल पुलिस सेवा में लंबा अनुभव रहा है और वे विभिन्न प्रशासनिक व फील्ड पदों पर रह चुके हैं। यदि उन्हें डीजीपी नियुक्त किया जाता है, तो वे आगामी आठ महीनों तक राज्य पुलिस की कमान संभाल सकते हैं। उनके नाम पर सरकार जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकती है।



