Himachal fire incidents: हिमाचल प्रदेश में मंडी और मनाली में आग की दो अलग अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं तीस लाख की संपत्ति स्वाह हो गई है। दोनों मामलों में संबंधित थानाक्षेत्रों की पुलिस नेइ जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना मनाली के वार्ड नंबर-3 में हुई, जहां एक घर में हीटर से लगी आग ने 40 वर्षीय ईश्वर दास की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा तड़के सुबह करीब 4 बजे हुआ। घटना के समय मृतक घर में अकेला था, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य मनाली से बाहर गए हुए थे।
आग की सूचना पड़ोसियों ने तुरंत दमकल विभाग को दी। स्थानीय निवासी हंसराज समेत अन्य लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल कर्मियों के पहुंचने तक आग को आंशिक रूप से काबू में कर लिया गया। आग में लगभग 1 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग आसपास के घरों में नहीं फैली।
दूसरी घटना मंडी जिले के सोलिखड़ औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां अंजलि लैमिनेशन इंडस्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में प्लास्टिक की 2000 कुर्सियां, 1.5 लाख वर्ग मीटर कालीन, 20 चूल्हे भट्टे, 4 डीप-फ्रीजर, 150 गद्दे, 200 रजाई, 15 सोफे, 200 कुशन कुर्सियां, 50 हीटर, 100 सेंटर टेबल, 4000 लोगों की क्रॉकरी समेत करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
दमकल विभाग की तत्परता से पास की देव मेटल इंडस्ट्री और दो अन्य शटरों में रखे टेंट हाउस के सामान को जलने से बचा लिया गया। इस कार्रवाई से लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति को सुरक्षित किया गया।
दोनों घटनाओं ने अग्नि सुरक्षा के उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।