अफगानिस्तान के उतरी प्रांत फारयाब में अफगानी सेना ने हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं। सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
वहीं, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत बम विस्फोट होने का मामला सामने आया है। यहां पक्तिया की राजधानी गार्देज में मंगलवार को एक बम विस्फोट होने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन सैनिकों और तीन आतंकवादियों की मौत हो गई।
स्थानीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मांगल ने गार्देज में बम विस्फोट की पुष्टि की थी। वहीं, प्रांत के गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गार्देज में पब्लिक प्रोटेक्शन पुलिस फोर्स के शिविर के बाहर बम विस्फोट हुआ। बंदूकधारियों ने विस्फोट के बाद शिविर के अंदर घुसने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों ने इमारत के दरवाजे पर मार गिराया। इस घटना के बाद वहां स्थिति अब सामान्य है। तालिबान आतंकवादी संगठन ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।