क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के 29 साल के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई का आज निधन हो गया है। बता दें नजीब 2 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में घायल होने के बाद वह कोमा में चले गए थे। इस हादसे के दौरान उनके सिर पर गहरी चोट आई थी।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब नजीब अफगानिस्तान के पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
नजीब ताराकई ने अफगानिस्तान की तरफ से 2014 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने देश के लिए 12 टी-20 और एक वनडे खेला था। नजीब ने टी-20 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 90 रन बनाए थे और यह उनका बेस्ट स्कोर था। एकमात्र वनडे में उन्होंने पांच रन बनाए।