<p>बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह केमिकल रखने का गोदाम है, यही कारण है कि आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। देर रात से ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। </p>
<p>बता दें कि ये आग ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक बाजार में मौजूद ऊंची इमारत में लगी है। इमारत के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है। अग्निशमन अधिकारी अली अहमद के अनुसार, आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है, हालांकि पूरी तरह से आग बुझने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी।</p>
<p>उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात करीब 10.40 बजे आग लगी और लगातार फैलती गई। गुरुवार सुबह तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। सिलेंडर में आग लगने के कारण आग फैलती चली गई और गोदाम रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंची जहां उसने भीषण रूप ले लिया। बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें ना सिर्फ केमिकल गोदाम है बल्कि वहां लोग भी रहते हैं।</p>
<p>अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, अभी तक 20 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य शवों को निकालना जारी है। आग बुझाने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया जाएगा। आग लगने के बाद वहां पर जाम भी लग गया है, जिसके कारण दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।</p>
<p> </p>
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…