अमेरिका के कैलिफर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2000 से ज्यादा इमारतें आग की चपेट में आ गई हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आग लगातार भीषण होती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है।
भीषण आग से कैलिफर्निया का सैंता रोजा शहर भी काफी प्रभावित हुआ है। इस आग से अमेरिका की वाइन इंडस्ट्री को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है। अमेरिका की ज्यादातर वाइन कंपनियां कैलिफर्निया में है। आगजनी में कई फैक्ट्रियां जलकर बर्बाद हो चुकी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। अमेरिका इससे पहले एक महीने के अंदर दो बड़े तूफानों को झेल चुका है। इस प्राकृतिक आपदाओं में कई लोग मारे जा चुके हैं।