अफगानिस्तान में फिर से एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस बार निशाने पर काबुल एयरपोर्ट है। दरअसल, काबुल के हामिद करजई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही अमेरिकी रक्षा मंत्री पहुंचे वहां पर 20 से 30 रॉकेट से हमला बोला गया। इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री जनरल जेम्स मैटिस के साथ नाट के लीडर जेंस स्टॉलनबर्ग भी मौजूद थे। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने रॉकेट से हमले की पुष्टि की है और कहा है कि फिलहाल इस मामले में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।
'द डेली स्टार' के मुताबिक रॉकेट लॉन्च होने के बाद गोलीबारी की भी आवाज आ रही है। फिलहाल एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है और सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक 20 से 30 रॉकेट्स से यह हमला किया गया है।