<p>पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक राजमार्ग पर बस में सवार 14 यात्रियों को उताकर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डॉन न्यूज की खबरों के मुताबिक15-20 सशस्त्र हमलावरों ने मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच पांच से छह बसों को रोककर इस घटना को अंजाम दिया।</p>
<p>जानकारी के मुताबिक उन अज्ञात हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। पहले मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली बसों को रोक लिया और पांच से छह बसों को रोक लिया। इनमें सवार 16 यात्रियों को नीचे उतारा और 14 यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार बुजी टॉप इलाके में बंदूकधारियों ने यात्रियों के पहचान पत्र की जांच भी की थी। हालांकि, इन यात्रियों में से दो यात्री भागने में कामयाब रहे और पास के चेक पोस्ट पर पहुंच गए।</p>
<p>फिलहाल, इन दोनों यात्रियों को उपचार के लिए ओरमारा अस्पताल भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हत्या और यात्रियों की पहचान पता करने के पीछे हमलावरों का क्या मकसद था, इसका पता नहीं चल पाया है।</p>
<p>जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही एक घटना बलूचिस्तान के मास्टुंग इलाके में 2015 में हुई थी। तब कराची में ट्रेन के दो डब्बों में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों ने सेना कर्मियों का अपहरण कर उनमें से 19 लोगों को मार दिया। पिछले हफ्ते, क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाने वाले एक आतंकवादी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे।</p>
<p> </p>
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…