रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. अमेरिका समेत तमाम देश रूस को अलग-अलग तरह से घेरने पर लगे हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी जिद पर कायम हैं और उन्होंने युद्ध विराम नहीं किया है. इस बीच खबर आ रही है कि युद्ध के दौरान ही पुतिन छुट्टी पर जा रहे हैं. यह छुट्टी उन्होंने कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए ली है. पुतिन की गैरहाजिरी में रूस की कमान किसके हाथ में होगी, इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन अपनी अनुपस्थिति में रूस की कमान रूसी सुरक्षा परिषद के चीफ और खुफिया एजेंसी एफएसबी के पूर्व चीफ निकोलाई पेत्रुशेव को सौंप सकते हैं. इनकी गिनती पुतिन के करीबी लोगों में होती है. इस दौरान पेत्रुशेव के हाथों में यूक्रेन युद्ध की कमान भी रहेगी.
रूस के एक टेलीग्राम चैनल ने दावा किया है कि पुतिन के ऑपरेशन की जानकारी पुख्ता है. पुतिन को 18 महीने पहले पेट के कैंसर और पार्किंसन नाम की बीमारी का पता चला था. तब डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा था, लेकिन तब उन्होंने उसे टाल दिया था. अब वह 9 मई को विक्टरी डे परेड में अध्यक्ष के रूप में शामिल होने के बाद यह ऑपरेशन करा सकते हैं.
निकोलाई पेत्रुशेव पुतिन के सबसे करीबी माने जाते हैं. उन्होंने ही पुतिन को यह भरोसा दिलाया था कि यूक्रेन नव-नाज़ियों से भरा हुआ है, जो रूस के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं. इसके बाद ही पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया था.