Follow Us:

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कल, वोटिंग से पहले PM इमरान ने लोगों से मांगा साथ

डेस्क |

पाकिस्तान: विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कल रविवार को वोटिंग होगी। वाटिंग के नतीजे तय करेंगे की क्या इमरान खान की कुर्सी बची रहेगी या फिर उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ेगा। वोटिंग सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पीएम इमरान खान ने शनिवार को एक लाइव सेशन में लोगों का साथ मांगा है।

इमरान खान ने एक सार्वजनिक संबोधन में कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है। और ये साजिश साबित हो गई है क्योंकि राजनेताओं का खुले में व्यापार किया जा रहा है। इमरान ने लोगों से कहा कि वे उनके खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ प्रोटेस्ट करें। ये प्रोटेस्ट आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें। ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में कल यदि विपक्ष जीता तो ये अमेरिका की जीत होगी। इसलिए आप लोगों को सड़क पर उतरकर ये बताना होगा की हम जिंदा हैं।