FIR Filed for Animal Cruelty: मंडी जिले के नाचन क्षेत्र के चैलचौक में सार्वजनिक स्थल पर देवता स्थापना कार्यक्रम के दौरान पशु बलि देने का मामला सामने आया है। राइट फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने गोहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वीरवार सुबह देवता की स्थापना के दौरान सार्वजनिक रूप से पशु बलि दी गई। इस घटना में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन किया गया।
शिकायतकर्त्ता का दावा है कि कार्यक्रम में सैकड़ों लोग और बच्चे उपस्थित थे, और इस घटना को चौक पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी मंडी, और स्थानीय पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
गोहर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम (धारा 11) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने शिकायत मिलने और मामले की जांच शुरू होने की पुष्टि की है।