हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल हिमाचल सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 985 पदों पर कंप्यूटर साइंस टीचर्स की भर्ती करेगी। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
सचिव शिक्षा विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार कर राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा। आयोग इसका विज्ञापन निकलेगा। इसके बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा का कार्य नायलेट कंपनी के तहत किया जा रहा है जबकि कुछ पद रेगुलर भरे गए हैं। काफी समय से पॉलिसी की मांग कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों के लिए यह राहत की खबर है।