Follow Us:

हिमाचल में खौफनाक वारदात: पति ने पत्नी पर तेजाब फेंककर नीचे धक्का दिया

सेन मोहल्ला में पति ने पत्नी पर तेजाब फेंककर पहली मंजिल से धक्का दिया
पीड़िता ममता (41) का आधे से ज्यादा शरीर झुलसा, हालत नाजुक—एम्स बिलासपुर रेफर
पुलिस ने आरोपी पति नंद लाल को घर से किया गिरफ्तार, दंपती में लंबे समय से विवाद


मंडी के सेन मोहल्ला में शनिवार शाम एक बेहद दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पहले अपनी पत्नी पर तेजाब फेंका और इसके तुरंत बाद उसे पहली मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस हमले में ममता (41) का चेहरा, पीठ और शरीर का बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है। पहली मंजिल से नीचे गिरने से महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ममता को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीड़िता को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी पति नंद लाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपती के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। मूल रूप से सरकाघाट के छात्र का निवासी यह परिवार हाल ही में मंडी के सेन मोहल्ला में स्थानांतरित हुआ था और यहां नया घर खरीदा था।