विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए पहले ही तैयारियां शुरू कर रही है। इसी कड़ी में 21 फरवरी को कांग्रेस बीजेपी सांसदों के खिलाफ एक अभियान चलाने वाली है, जिसमें उनके कार्यकाल का हिसाब और जवाब मांगा जाएगा। लेकिन, कांग्रेस ये अभियान राइट-टू-इन्फॉर्मेशन को ढाल बनाकर करने की फिराक में है।
सोमवार को बड़सर कांग्रेस ऑब्जर्वर राम चंद पठानिया ने कहा कि जनता हर सांसद से उसका हिसाब मांगती है। हिमाचल में चारों सांसद बीजेपी के हैं औऱ जनता इन सभी सांसदों से जवाब मांगेगी। कांग्रेस के अभियान के साथ-साथ जनता भी उनके कार्यों का हिसाब मांगेगी और इसका खुलासा RTI के माध्यम से किया जाएगा कि उन्होंने क्या काम करवाया या नहीं। इसके बाद जनता हमारे सांसदों के कामो का खुद आकलन करें और फिर वोट दे।