ऊना : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार, गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया के साथ साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने पुष्प देकर स्वागत किया.
मीडिया से बात करती हुई कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सबसे पहले सभी जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का स्वागत व अभिनंदन के लिए आभार प्रकट किया, और उसके बाद अग्निपथ को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस सरकार ने युवाओ का ठगा है जो युवा भर्ती होने के लिए रात ददिन कड़ी मेहनत कर रहे थे सरकार ने उनकी आशाओं पर पानी फेरा है उन्होंने कहा की केंद्र सरकार इस सारे घटना क्रम को खत्म करने के लिए अब 10% आरक्षण की बात कर रही है देश का युवा मूर्ख नहीं है वो सभी आज के समय के अनुसार पढ़े लिखे हैं वो आज अच्छा बुरा सब जानते है अगर सरकार ने गलत किया है तभी वो आज अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी कभी भी युवाओं के साथ भर्ती के नाम पर ये अन्याय नहीं होने देगी, इस लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि लगातार मैं हर विधानसभा के दौरे पर हूं और कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रही हूं क्योंकि इसी वर्ष विधानसभा चुनाव है ओर हम अपने कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी व राष्ट्रीय कार्यकारणी ने जो फैसले आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिए गए हैं उनको उनतक पहुंचने जा कार्य कर रही हु,ताकि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो सके और 2022 मे प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके.
उधर मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर तंज कसते हुए कहा, कि इस बार रिवाज नहीं हालात बदलेंगे. उन्होंने कहा हालात बदलेंगे तभी सरकार बदलेगी.