विश्वभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हिमाचल प्रदेश में भी कई तरह के आयोजन किए गए. शिमला के रिज मैदान पर योग दिवस के उपलक्ष पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी योग किया. कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। इस तरह वर्ष 2019 के बाद इस साल सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. योग हमारे तन, मन व मस्तिष्क को निरोग रखने में मदद करता है. योग का महत्व भारत में सदियों से चला आ रहा है.जिसको प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व भर में नई पहचान दिलाने का काम किया. योग प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है. यह मानवता के लिए भारत का उपहार, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है. योग मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है.