शिमला शहर के लोगों को अब पानी के कनेक्शन, भवन के नक़्शे, टैक्स के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और बिल जमा करवाने के लिए लोगों को अब घंटो खड़ा नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, नगर निगम शिमला वासियों को ऑनलाइन सुविधा देने जा रहा है, इसको लेकर सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है और जल्द ही ट्राइल बेस पर शुरू कर दिया जायेगा।
इसके माध्यम से निगम शहरवासियों को 9 सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगा। महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि लोग अब घर बैठे ही जहां मकान के नक़्शे के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं पानी के नया कनेक्शन लगाने सहित अपने बिलों का भुगतान भी घर बैठे हो जाएंगे। ये सभी सुविधाएं 31 मार्च तक शुरू की जाएंगी।