Follow Us:

3 जुलाई को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा, मंडी से भरे जाने हैं 194 पद

पेपर लीक हो जाने से रद्द हुई पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती को लेकर ली गई लिखित परीक्षा अब कड़ी सुरक्षा के बीच 3 जुलाई रविवार को होगी।

बीरबल शर्मा |

मंडी: पेपर लीक हो जाने से रद्द हुई पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती को लेकर ली गई लिखित परीक्षा अब कड़ी सुरक्षा के बीच 3 जुलाई रविवार को होगी। मंडी जिले से 194 पदों की भर्ती की जानी है जिसमें 136 पुरूष, 45 महिलाएं और 13 चालक के पद हैं। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 22 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक पंडोह पुलिस मैदान में चली शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है उनके लिए यह लिखित परीक्षा रखी गई है। यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इस संबंध में सभी पात्र अभ्यर्थियों को काल लैटर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस करके भेज दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ काल लैटर की प्रति, पास पोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो, पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, बिना स्टीकर के क्लिप बोर्ड, नीला या काला बाल पैन, फेस मास्क, पानी की बोतल लानी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कलकुलेटर, स्मार्ट बॉच, ब्लू टूथ, इयरफोन, हैल्थ बैंड, सलाइड रूल, अलार्म क्लाक, डॉटा स्थानांतरण करने वाला उपकरण, बैग, किताब या मैगजीन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

इस तरह का सामान अगर किसी के पास होगा तो उसे वह अपनी किसी परिचित के पास रखना होगा, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01905223374 अथवा 70186 40600 पर संपर्क कर सकते हैं।