संसदीय परंपरा का ज्ञान लेने दिल्ली गए हिमाचल के नए विधायकों की मेजबानी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय में विधायकों के साथ बैठक की। नड्डा ने नए विधायकों राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल के हित और अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की सलाह दी। इस दौरान विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और उपाध्यक्ष हंसराज भी थे।
जेपी नड्डा ने विधायकों से कहा कि केंद्र सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के मूलमंत्र पर काम कर रही है, ऐसे में हिमाचल सरकार को भी इस के तहत काम करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल को पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों से बेहतर करने की जरूरत है, ताकि देश में हिमाचल का नाम सबसे ऊपर हो।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया और उन्हें बधाई भी दी।