देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 895 कोरोना मरीजों ने इस वायरस से अपनी जान गंवा दी. देश में 4 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के सक्रीय मामले मौजुद हैं.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. चंबा 13, कांगड़ा 9, मंडी 7, शिमला, कुल्लू, ऊना 6-6, हमीरपुर, बिलासपुर 5-5, सोलन, किन्नौर में 4-4 मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लगातार दूसरे दिन मौत हो गई है. बड़सर के बणी गांव निवासी 82 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है.
उन्हें 8 जुलाई को एक निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर हुआ था. 9 जुलाई को उसकी रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 10 जुलाई की शाम को उसकी मौत हो गई. प्रदेश में 1247 सक्रीय मामले मौजुद हैं. पिछले 24 घंटो में 132 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हुए हैं और 6678 लोगों के सैंपल लिए गए.