हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी करसोग मार्ग से लगभग 50 किलोमीटर दूर घिड़ी के पास भारी बारिश के बीच एक आल्टो कार एचपी 23C3376 बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. जिससे इसमें सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति व बेटी घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले अनिल कुमार करसोग उपमंडल के गांव बगशाड़ में अपने साढ़ू के यहां गए थे. शुक्रवार को जब वे रोहांडा और जैदेवी के बीच घीड़ी के भग्यार गांव के पास थे. तो उनकी आल्टो कार भारी बारिश के चलते सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी.
जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार जो पुलिस थाना घुमारवीं में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी दमयंती देवी 51 की मौत हो गई हैं. जबकि अनिल कुमार 57 और उनकी 12 साल की बेटी राधिका घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है. घायलों को रोहांडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे और उन्होंने घायलों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया और फिर तुरंत पुलिस को भी सूचित किया.